तेल की मंदी का लाभ उठाए भारत-सीआईआई

रविवार, 4 जनवरी 2009 (19:45 IST)
उद्योग परिसंघ सीआईआई का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का लाभ उठाने के लिए भारत को रणनीतिक आधार पर पहल कर अपने भंडारण को बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।

उद्योग परिसंघ ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में समन्वित ऊर्जा नीति (आईईपी) को मंजूर किए जाने का भी स्वागत करते हुए कहा है कि देश के ऊर्जा क्षेत्र के संरक्षण की दिशा में सरकार ने उचित समय पर सही कदम उठाया है।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी का कहना है कि भारत के लिए भंडारण को बढ़ाने, वाणिज्यिक शोध को संवर्धित करने, लंबी अवधि के लिए तेल समझौते पर हस्ताक्षर करने तथा विदेशों में हाइड्रो कार्बन संपत्ति का अधिग्रहण करने का भारत के लिए यह अच्छा अवसर है।

उनका कहना है शायद यह देश के समक्ष हाल के दिनों में आया बहुत उचित समय है और तेल की कीमतों में उछाल की अटकलों से पहले ही इसका लाभ उठाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा देश के लिए ऊर्जा क्षेत्र के संरक्षण के लिए घरेलू और बाहरी सभी ऊर्जा स्रोतों का पूरी तरह से इस्तेमाल कर उनका संरक्षण करना जरूरी है। उन्होंने कहा पश्चिमी एशिया, अफ्रीका तथा मध्य एशिया जैसे प्रमुख हाइड्रोकार्बन क्षेत्रों से भारत के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं और उनका लाभ उठाया जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें