पाक, ईरान के बीच पाइपलाइन समझौता

शनिवार, 29 मई 2010 (11:02 IST)
पाकिस्तान और ईरान ने कल ‘संप्रभु गारंटी’ समझौते पर हस्ताक्षर कर अगले चार वर्ष के भीतर 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली गैस पाइपलाइन परियोजना को पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया।

और ईरान ने कल ‘संप्रभु गारंटी’ समझौते पर हस्ताक्षर कर अगले चार वर्ष के भीतर 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली गैस पाइपलाइन परियोजना को पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया।

दक्षिणी ईरान के असालूयेह और पाकिस्तान की सीमा के निकट स्थित ईरानशहर के बीच 900 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन में ईरान के दक्षिणी फारस से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होगी।

पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री सैयद नवीद कमर ने इस्लामाबाद में इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मूल रूप से यह पाइपलाइन ईरान, पाकिस्तान और भारत के बीच बिछाई जानी थी लेकिन बाद में पिछले वर्ष इसमें बदलाव कर दिया गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें