बैंक की बंपर भर्तियां, ऐसे करें एप्लाई

बुधवार, 21 मार्च 2018 (11:24 IST)
बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ने कई पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त 117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। रिक्त पदों में स्पेशल मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव और डिप्युटी मैनेजर के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क स्वीकार करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
 
मुंबई और दिल्ली में स्पेशल मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव के 35 (अनारक्षित-19) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइनेंस में सीए/आईसीडब्ल्यूए/एसीएस/एमबीए अथवा दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा किया हो। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। इन पदों पर 42020 से 51,490 रुपए वेतनमान है। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 
डिप्युटी मैनेजर (लॉ) 82 (अनारक्षित-42) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों के लिए शै‍क्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन/पांच वर्ष की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव हो। 
 
पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। इन पदों के लिए वेतनमान 31,705 से 45,950 रुपए।  उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए एससी/ एसटी और ओबीसी को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2018 है। विस्तृत जानकारी आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी