JoSAA Counselling Registration : IIT, NIT में Admission के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी प्रोसेस
JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इस वर्ष काउंसिलिंग 21 अक्टूबर तक 6 चरणों में होगी। देश के टॉप IIT, NIT, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की 620 से ज्यादा कोर्स के लिए काउंसलिंग होगी। जोसा की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर 12 से 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
ये कर सकते हैं आवेदन : JEE MAIN और JEE Advanced 2022 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग, 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी की ओर से 17 और 19 सितंबर, 2022 को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पसंद के अनुसार दो मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।
23 सितंबर को जारी होगा अलॉटमेंट रिजल्ट : छात्र 20 सितंबर, 2022 से अपनी पसंद को चुन सकते हैं। राउंड 01 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग प्रोसेस 21 सितंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी। राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार 26 सितंबर 2022 तक अपने पसंदीदा संस्थान के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।
कहां कितनी सीटें : सीट मैट्रिक्स के अनुसार देश के 23 संस्थानों में कुल 16 हजार 598 सीटें पर दाखिला होगा। इनमें से 1567 सीटें महिलाओं के लिए हैं। आईआईटी संस्थानों में पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या 366 बढ़ी हैं। महिलाओं के लिए पिछले साल 1,534 सीटें थीं। आईआईटी पटना में इस साल 582 सीटें हैं। आईआईटी बॉम्बे में 1,360 सीटें हैं। आईआईटी दिल्ली में 1,209 सीटें हैं। आईआईटी मद्रास में 1,133, खड़गपुर में 1869 और रुड़की में 1,353 सीटें हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत : 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र। जेईई मेन 2022 और जेईई एडवांस का स्कोर कार्ड। आधार कार्ड (जन्म तिथि/पहचान प्रमाण के लिए)। जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022। मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र। कैंसिल बैंक चेक की कॉपी या बैंक खाते का पासबुक।
आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
कैसे करें लॉगइन और रजिस्ट्रेशन : रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको josaa.nic.in पर जाना होगा। अप्लाई बटन पर क्लिक करने पर सिस्टम न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन और साइन-इन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा। यह पेज रजिस्ट्रेड छात्रों के लिए साइन, नए कैंडिडेट्स के लिए रिजस्ट्रेशन और रोल नंबर और पासवर्ड भूल जाने वालों के लिए है।
न्यू कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन : इंड्रोडक्शन पेज को देखें- जैसे ही आप एक application के लिए एप्लाई करेंगे आपको इंड्रोडक्शन पेज दिखाई देगा। इस पेज में नियमों जैसे eligibility rules, फीस स्ट्रक्चर, एप्लीकेशन जमा करने की प्रक्रिया, पेंमेंट प्रोसेस आदि के बारे में सभी महत्वपूर्ण निर्देश होंगे। इन्हें आपको ध्यान से पढ़ना और समझना होगा। यदि आप इनसे एग्री हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें।
रजिस्ट्रेशन फार्म समिट करना (Submit Registration Form) : पब्लिक होम पेज पर आपको 'New candidate Registration' के नाम से एक लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको रजिस्ट्रेशन फार्म दिखाई देगा। कैंडिडेट्स एक बार काउंसलिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पात्र कैंडिडेट्स सभी राउंड में पात्र होंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरें (Fill On-line Registration Form) : कैंडिडेट्स को रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, JoSAA द्वारा प्रमाणित की गई जन्म तारीख की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन की अन्य स्टेप्स को पूरा करने के बाद कैंडिडेट को एक पासवर्ड का चुनाव करना होगा। रजिस्ट्रेशन सक्सेस होने के बाद लॉगइन के लिए रोल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग कर सकता है।
फार्म को फिर देखें (Review Filled Registration Form) : रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के बाद समिट बटन दबाने से पहले अच्छी तरह से देखें। submission से पहले आपको इसमें आपको एक रिव्यू पेज दिखाई देगा। इसमें आवेदक दी गई जानकारी को वैरिफाई कर सकते हैं।
(Sending Confirmation Email for Registration) रजिस्ट्रेशन कन्फर्ममेशन के लिए ई-मेल भेजना : रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद बाद कैंडिडेट को एक कन्फर्ममेशन ईमेल भी भेजना होगा। इसमें रोल नंबर होगा और एप्लीकेशन फार्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करने के लिए कैंडिडेट को नोटिफाई किया जाएगा।
कन्फर्मेशन एसएमस (Sending Confirmation SMS for Registration) : रजिस्ट्रेशन सक्सेस होने के बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा। इसमें रोल नंबर के साथ अन्य जानकारियां होंगी जो कैंडिडेट्स से संबंधित होंगी।
पासवर्ड भूलने पर (Forget Password) : अगर कैंडिडेट्स पासवर्ड भूल जाते हैं इन ऑप्शन्स से वापस वापस अपना पासवर्ड सेट कर सकते हैं। पासवर्ड को reset link via registered email के द्वारा रोल नंबर देकर रिसेट कर सकते हैं। यदि कैंडिडेट द्वारा दर्ज किया गया रोल नंबर बैकएंड डेटाबेस से मेल खाता है तो सिस्टम रजिस्टर ईमेल-आईडी पर एक रीसेट लिंक भेजेगा। कैंडिडेट को अपना इनबॉक्स देखना होगा और नया पासवर्ड रीसेट करने के लिए ऑनलाइन निर्देशों का पालन करना होगा।
एसएमएस से पासवर्ड रिसेट करना (Reset password using a OTP via SMS) : कैंडिडेट को अपना रोल नंबर इंटर करना होगा। यदि उम्मीदवार द्वारा दर्ज किया गया रोल नंबर बैकएंड डेटाबेस से मेल खाता है तो सिस्टम पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के के द्वारा वैरिफिकेशन कोड भेजेगा। कैंडिडेट को वैरिफिकेशन कोड भरना आवश्यक है। यदि वैरिफिकेशन कोड डेटाबेस से मेल खाता है तो सिस्टम नया पासवर्ड रीसेट करने के लिए इंडिगेशन करेगा।
बाद में कैसे करें लॉगइन (For subsequent logins) : कैंडिडेट्स अपने संबंधित रोल नंबर के साथ सीधे लॉग इन कर सकेंगे। लॉगिन आईडी और पासवर्ड के रूप में चुना गया पासवर्ड कैंडिडेट्स को अपने सत्र के अंत में लॉगआउट करना याद रखना चाहिए ताकि सहेजे गए विकल्पों को अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ या संशोधित नहीं किया जा सके।
कैंडिडेट्स भविष्य के सभी लॉगिन के लिए अपना पासवर्ड रिकॉर्ड/याद रखें। कैंडिडेट्स अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। कैंडिडेट्स के के पासवर्ड के उल्लंघन या दुरुपयोग के लिए न तो संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) और न ही एनआईसी जिम्मेदार है।
कैंडिडेट्स अपना पासवर्ड भूल जाता है, तो वह रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी का प्रयोग कर सकता है। इससे नया पासवर्ड जारी होगा। हर कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन के समय पंजीकरण फॉर्म में दर्शाई गई आवश्यक अतिरिक्त जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। कैंडिडेट अगर चाहें तो लॉगिन के बाद अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
साइन-इन उम्मीदवार (Signed-in Candidate) : साइन-इन के लिए कैंडिडेट रजिस्ट्रेना के समय प्रदान किए गए सिस्टम जनरेटेड रोल नंबर और चुने हुए पासवर्ड को दर्ज करेगा। सफल लॉगिन के बाद कैंडिडेट candidates के होम पेज पर पहुंच जाएगा।
लॉगआउट का रखें ध्यान : कैंडिडेट को अपने सत्र के अंत में लॉग आउट करना याद रखना चाहिए ताकि उसकी जानकारी को अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ या संशोधित नहीं किया जा सके। उम्मीदवार अगर चाहें तो लॉगिन के बाद पासवर्ड भी चेंज कर सकते हैं।
(Complete Registration Process) : रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फार्म भी दिखाई देगा।
ऑनलाइन मल्टीस्टेप आवेदन पत्र भरें (Fill On-line Multistep Application Form) : एप्लीकेशन को कई खंडों में विभाजित किया जाएगा जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता विवरण और संपर्क विवरण और चित्र / दस्तावेज अपलोड।
आवेदन पत्र जमा करें (Submit Application Form) : कैंडिडेट को दर्ज किए गए डेटा को सावधानीपूर्वक वैरिफाई करना होगा और "सेव एंड फाइनल सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा। अंतिम सबमिट के बाद कैंडिडेट डेटा में किसी भी प्रकार का चेंज नहीं कर सकता। एप्लीकेशन जमा करने के बाद कैंडिडेट के डेटाबेस को अपडेट कर दिया जाएगा और उसी अपडेटेड डेटाबेस का उपयोग च्वाइस फिलिंग और सीट आवंटन के लिए किया जाएगा।