ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक है। इस दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन में बाद में बदलाव भी कर सकते हैं। क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में चार दिन 8, 9, 15 और 16 तारीख को होगी। अभ्यर्थी नवंबर में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2019 को होगी। अप्रैल 2019 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 18 राष्ट्रीय बैंक शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन पदों की पूर्ण जानकारी आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से ले सकते हैं।