UP बोर्ड परीक्षा का बदला पैटर्न, जानिए कब से होगा बदलाव...

Webdunia
गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (12:57 IST)
उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अगले सत्र से बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके अनुसार, साल 2023 में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा और कक्षा 12वीं की परीक्षा साल 2025 में नए पैटर्न पर कराई जाएगी।

खबरों के अनुसार, प्रदेश में इस नई योजना के तहत, माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 में नए पैटर्न लागू करेगा, जिसमें एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। बोर्ड परीक्षा में नए पैटर्न को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक भी की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार के लिए कक्षा 12वीं में बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न 2025 तक लागू करने की जरूरत है। वहीं कक्षा 10वीं में बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न 2023 में नया सेशन शुरू होने से पहले लागू किया जाए।

प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार, सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, रियल टाइम मॉनिटरिंग, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम और डाटा मैनेजमेंट की व्यवस्था लागू की जाएगी। विद्यालय में बायोमेट्रिक से अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू की जाएगी। साथ ही सभी जीआईसी व जीजीआईसी वाईफाई से लैस किए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख