आईसीसी का मुख्यालय मुंबई में?

सोमवार, 28 दिसंबर 2009 (22:38 IST)
एक रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार अब जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अगला अध्यक्ष बनने के करीब हैं तब बीसीसीआई आईसीसी पर अपना नियंत्रण मजबूत करने के लिए इसका मुख्यालय दुबई से मुंबई स्थानांतरित कराना चाहता है।

'डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल जुलाई में डेविड मोर्गन की जगह शरद पवार के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद इस बात की संभावना है कि आईसीसी मुख्यालय को मुंबई स्थानांतरित कर दिया जाए।

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आफिस ब्लाक को आईसीसी के अगले प्रशासनिक केंद्र के तौर पर चिहिन्त किया गया है। हवाई अड्डे के नजदीक बांद्रा कुर्ला परिसर को भी विकल्प के तौर पर चुना गया है,लेकिन इसके लिए टेस्ट खेलने वाले देशों का 7-3 से बहुत मिलना जरूरी है।

अक्टूबर में आईसीसी बोर्ड बैठक में मुख्यालय को वापस लॉर्ड्‍स ले जाने का विचार रखा गया था, लेकिन ब्रिटेन में कुछ कर समस्याओं के कारण ऐसा नहीं हो सका।

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष मोर्गन ने भी स्वीकार किया कि मुंबई आईसीसी के लिए अहम केंद्र है लेकिन लंदन उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे उपर है।

इस बीच मुख्यालय को दुबई से मुंबई में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लार्ड मैकलारेन ने कड़ा विरोध किया है जिनका मानना है कि इस कदम के गंभीर प्रयास हो सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें