तेज गेंदबाज अजित आगरकर को 26 फरवरी से पुणे में होने वाले पश्चिम क्षेत्र एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आज यहाँ जारी घोषणा में अमोल मजूमदार को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाए रखा गया है। आगरकर ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। भारत के टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर को भी टीम में शामिल किया गया है।