आयरिश झटके से उबर चुका है इंग्लैंड

शनिवार, 5 मार्च 2011 (21:36 IST)
इंग्लैंड के हरफनमौला पाल कॉलिंगवुड ने कहा है कि उनकी टीम आयरलैंड के हाथों मिली अप्रत्याशित हार के सदमे से उबर चुकी है और कल विश्व कप के अहम मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराएगी।

कॉलिंगवुड ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘आयरलैंड के खिलाफ नतीजा निराशाजनक था लेकिन टीम इस झटके से तेजी से उबर चुकी है। हम रविवार को अनुकूल परिणाम चाहते हैं।’ उन्होंने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका बेहतरीन टीम है और सभी विभागों में मजबूत है।

उन्होंने कहा,‘हमारी टीम भी दमदार है। पिछले दो साल में हमने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है और हमारा रिकॉर्ड अच्छा है। हमने उनके खिलाफ वनडे श्रृंखला जीती लेकिन यह हालात अलग है और हमें बेहतर खेलना होगा।’

कॉलिंगवुड ने कहा कि आयरलैंड से मिली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मनोबल नहीं गिरा है। उन्होंने पिछले तीन मैचों में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन का दोष सपाट विकेटों पर मढ़ा।

उन्होंने कहा आयरलैंड से हारने के बाद सभी खिलाड़ी निराश हैं लेकिन हम मानसिक रूप से काफी दृढ़ हैं। इस तरह की हार से निराशा होती है लेकिन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर नहीं पड़ता । हमारा ध्यान अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें