इंजमाम ने यूसुफ का पक्ष लिया

शुक्रवार, 29 जनवरी 2010 (08:48 IST)
ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के कारण पूर्व खिलाड़ी जहाँ पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ को हटाने की माँग कर रहे हैं, वहीं उन्हें इंजमाम उल हक का समर्थन मिला है, जिनका मानना है कि दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज को अगले साल विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाए रखना चाहिए।

पूर्व कप्तान इंजमाम ने कहा कि यूसुफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पूरा आदर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूसुफ तब टीम की अगुआई करने की चुनौती स्वीकार की जबकि कोई भी यह जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यूसुफ को विश्व कप 2011 तक कप्तान बनाए रखना चाहिए। पीसीबी को इसके बाद ही उनके बारे में कोई फैसला करना चाहिए। इंजमाम कप्तानी में लगातार बदलाव की नीति के भी खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि कप्तानी में लगातार बदलाव बुद्धिमतापूर्ण नहीं होगा क्योंकि इससे टीम का प्रदर्शन और खराब होगा और खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें