इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने अपने बयान के लिए माफी नहीं माँगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बट्ट ने आरोप लगाया था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को ओवल में खेले गए तीसरे वनडे को हारने के लिए पैसे लिए थे। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजों में इस बात की चर्चा थी। इंग्लैंड यह मैच 23 रन से हार गया था।
इंग्लैंड ने बट्ट के इन आरोपों का खंडन किया है। ईसीबी के अध्यक्ष डेविड कोलियर ने कहा कि हम चाहते हैं कि बट्ट अपने बयान के लिए माफी माँगें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हमारे पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। हम उन पर मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए सलाह ले रहे हैं।
कोलियर ने कहा कि आप बिना ठोस सबूत के किसी की इज्जत को तार-तार नहीं कर सकते। हमें अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित होता है कि इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी किसी सट्टेबाज के प्रभाव में था।
पाकिस्तान का यह इंग्लैंड दौरा विवादों से भरा रहा है1 टेस्ट सीरीज में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जाँच अभी पूरी भी नहीं हुई थी वनडे सीरीज पर भी मैच फिक्सिंग का साया मँडराने लगा। एक ब्रिटिश अखबार ने दावा किया था कि ओवल वनडे में पाकिस्तानी पारी के बारे में सट्टेबाजों को पहले से जानकारी थी।
इस रिपोर्ट के आधार पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस मैच की जाँच शुरू कर दी। लेकिन इसके बाद बट्ट ने कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मैच को हारने के लिए पैसे लिए थे।
बट्ट के आरोपों से इंग्लैंड में हड़कंप मच गया और पाकिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज पर खतरा मंडराने लगा। इंग्लैंड के खिलाड़ी तो सोमवार को लॉर्ड्स पर चौथा वनडे नहीं खेलने पर विचार करने लगे थे। बहरहाल ईसीबी और इंग्लिश खिलाड़ियों ने अलग-अलग बैठक करके सीरीज को जारी रखने का फैसला किया।
लेकिन इस तनातनी का असर चौथे वनडे पर भी साफ दिखा। मैच से पहले नेट अभ्यास के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्राट और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज आपस में उलझ गए। मैच रेफरी जैफ क्रो ने बीचबचाव करके मामले को शांत किया। (वार्ता)