ऑर्थर, व्हाटमोर कोच के पद की दौड़ में

शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (23:17 IST)
मिकी ऑर्थर, डेव व्हाटमोर और पीटर मूर्स पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच की दौड़ में अग्रणी हैं।

पूर्व सहायक कोच आकिब जावेद, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के पूर्व मुख्य कोच मुदस्सर नजर, राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच हारून रशीद और पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद भी दौड़ में है।

पीसीबी ने वकार युनूस की जगह नए कोच के चयन के लिएतीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के करीबी सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर मतभेद है कि कोच देशी हो या विदेशी।

सूत्र ने कहा पीसीबी विदेशी कोच चाहता है जिसके साथ पाकिस्तानी सहायक होंगे। फिलहाल नजरें ऑर्थर (दक्षिण अफ्रीका), व्हाटमोर (ऑस्ट्रेलिया) और मूर्स (इंग्लैंड) पर हैं।

उन्होंने बताया कि समिति ने पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा से ईद की छुट्टियों के बाद इन उम्मीदवारों से बात करने के लिए कहा है।

सूत्र ने कहा रमीज को समिति की मदद करने के लिए कहा गया है। समिति में इंतिखाब आलम (अध्यक्ष), जहीर अब्बास और कर्नल नौशाद अली शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें