ऑस्ट्रेलिया में दबाव में रहेंगे कुंबले-पोंटिंग

मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (22:55 IST)
भारत के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेलने जाने में अभी एक माह का समय है लेकिन कंगारुओं ने अपनी रणनीति के एक हिस्से के तहत अभी से बयानबाजी की शुरुआत करते हुए कहा है कि सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ की तरह अनिल कुंबले के लिए भी टेस्ट कप्तानी का दबाव झेलना काफी कठिन होगा।

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस ने पोंटिंग के हवाल से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया आने पर कुंबले भारी दबाव में होंगे। जो भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करता है वह हमेशा दबाव में होता है।

उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा खिलाड़ी भी इस (कप्तानी) दबाव को सह नहीं सका है। सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ी भी यह काम नहीं करना चाहते थे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने भी थोडे़ समय के लिए कप्तानी की और जब उसने कप्तानी को छोड़ा तो कहा कि वह इस भूमिका का मजा नहीं उठा पा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि कुंबले पर कप्तानी का दबाव रहेगा। लेकिन अगर वह अच्छा खेलते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी।

भारत को ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलना है। कुंबले को फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए कप्तान बनाया गया है लेकिन पोंटिंग यह मान कर चल रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यह जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी जा सकती है।

पोंटिंग ने कहा कि अगर हम अच्छा खेल पाते हैं और सिरीज में अच्छी शुरूआत करते हैं तो हम कप्तान को दबाव में लाने में कामयाब हो सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला चुनौतीपूर्ण रहेगी।

पोंटिंग ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका से थोड़ी मजबूत है और पिछली बार भारत की टीम यहां आई थी उसने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीत चुकी है और उसके हौसले बुलंद हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है।

पोंटिंग ने कहा कि सचिन और द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के सामने जीतना इतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि द्रविड़ गांगुली लक्ष्मण और तेंडुलकर भारतीय टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हम जानते हैं कि ये लोग खतरनाक साबित हो सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें