टीम इंडिया के मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने कहा कि क्रिकेट विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी और विश्व चैम्पियन टीम के कुछ सदस्य जश्न के लिए इस महीने ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम आएँगे।
उड़ीसा क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष बिस्वाल ने कल बताया कि बीसीसीआई ने जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया के कुछ सदस्यों के साथ ट्रॉफी को उड़ीसा लाने के उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है। यहाँ ओसीए के कांफ्रेंस हाल में बिस्वाल को सम्मानित भी किया गया। (भाषा)