कैब के टूर्नामेंट में कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं

रविवार, 17 जनवरी 2010 (20:16 IST)
श्रीलंकाई स्टार सनथ जयसूर्या से करार पर हुए विवाद के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने किसी भी स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं खिलाने का फैसला किया है।

इस फैसले से जयसूर्या और तिलन समरवीरा स्थानीय टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाएँगे। बीसीसीआई के निर्देशों पर काम करते हुए कैब ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में सभी विदेशी खिलाड़ियों के पंजीकरण रद्द कर दिए, जिन्होंने कैब के विभिन्न क्लबों से करार किया था।

कैब के एक अधिकारी ने कहा कि पिछली सालाना आम बैठक में जारी किए गए बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार विदेशी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने से रोक दिया है।

नियमों के अनुसार किसी भी विदेशी खिलाड़ी को किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें विभिन्न राज्य संघों के क्लब टूर्नामेंट भी शामिल हैं। हाल में मोहन बागान और कालीघाट टीमों ने दावा किया था कि पूर्व श्रीलंकाई कप्तान उनकी टीम में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें