कैलेंडर वर्ष में गांगुली के एक हजार रन

गुरुवार, 13 दिसंबर 2007 (12:32 IST)
सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहाँ दूसरी पारी में 91 रन की पारी के दौरान वर्ष 2007 में टेस्ट मैचों में एक हजार रन भी पूरे किए।

गांगुली इस वर्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (1125) ने इस वर्ष एक हजार रन पूरे किए थे।

गांगुली ने अपने कॅरियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की। वे भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार से अधिक रन बनाए। गांगुली ने इस साल अभी तक नौ मैच की 17 पारियों में 63.93 की औसत से 1023 रन बनाए हैं।

भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबोर्न में पहला टेस्ट मैच खेलना है और गांगुली तब अपनी इस रनसंख्या को आगे बढ़ा सकते हैं।

गांगुली से पहले जिन भारतीयों ने एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन बनाए हैं, उनमें सुनील गावस्कर और सचिन तेंडुलकर (चार-चार बार), राहुल द्रविड़ (दो बार) तथा गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, दिलीप वेंगसरकर और वीरेंद्र सहवाग (सभी एक-एक बार) शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें