महान हरफनमौला कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों को सलाह दी है कि पूर्णकालिक कोच के नहीं होने का सिरदर्द पालने की बजाय वे अपने खेल में सुधार पर ध्यान दें।
कपिल ने कहा कि टीम खराब दौर से गुजर रही है, जिसमें विश्व कप का फ्लाँप शो भी शामिल है। उन्होंने कहा कि टीम के पास पूर्णकालिक कोच हो या नहीं खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार करना होगा।
उन्होंने कहा मूल रूप से खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार करना होगा। उन पर यह जिम्मेदारी है। उन्हें टीम के स्तर में सुधार करना हैं।
पूर्व कप्तान ने कहा कौन कोच होगा या मैनेजर इसे लेकर काफी झंझट पैदा हो गए हैं, लेकिन खिलाड़ियों को दूसरों का मोहताज नहीं होना चाहिए। उन्हें अपने आप से यह वादा करना होगा कि वे अपना खेल बेहतर करके मैच जीतेगें।
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के साथ ग्रेग चैपल की रवानगी के बाद से टीम इंडिया के पास कोई पूर्णकालिक कोच नहीं है। बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री को अंतरिम तौर पर मैनेजर बनाया गया, जबकि मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए चंदू बोर्डे यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।