पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) लंदन में पाकिस्तान के तीन प्रतिबंधित क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर और उनके लंदन के एजेंट मजहर मजीद की मौजूदा सुनवाई से चिंतित लग रहा है, क्योंकि इससे फिक्सिंग प्रकरण में पाकिस्तान के और खिलाड़ियों के शामिल होने की बात सामने आई है।
अब बंद हो चुके टेब्लायड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ के अंडरकवर रिपोर्टर मजहर महमूद ने अदालत और जूरी के समक्ष सोमवार को जो साक्ष्य दिए उससे पता चलता है कि अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी भी कथित रूप से फिक्सिंग रैकेट में शामिल थे, जैसा कि मजीद ने रिपोर्टर के साथ अपनी बातचीत में कहा। इस बातचीत को गोपनीय तरीके से रिकॉर्ड कर लिया गया था।
न्यायाधीश और जूरी ने जो आडियो रिकार्डिंग सुनी उसमें मजीद ने यह भी दावा किया कि वह प्रस्तावित प्रीमियर लीग को लेकर पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट से भी मिले थे।
एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि मजहर मजीद किस हद तक पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा है, हालांकि वह टीम में शामिल सिर्फ कुछ खिलाड़ियों का एजेंट था।’’
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पीसीबी इस बात से चिंतित है कि अगर सुनवाई जा रही तो न्यायाधीश और जूरी अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी अदालत के समक्ष पेश होकर गवाही देने के लिए समन जारी कर सकते हैं। पीसीबी ने इस सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए अपने कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिज्वी को भी लंदन भेजा हुआ है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘एक अजीब स्थिति है क्योंकि मजहर मजीद ने फिक्सिंग रैकेट में अंडरकवर एजेंट के साथ रिकॉर्ड अपनी बातचीत में काफी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम लिया है।’’ लाहौर के एक कानून विशेषज्ञ ने कहा कि अगर चीजें ऐसी ही रहती हैं तो अदालत उन खिलाड़ियों को अदालत में पेश होकर गवाही देने के लिए समन जारी कर सकती है जिनके नाम मजीद ने लिए।
सोमवार को यह पता चला कि मजीद ने बातचीत के दौरान वसीम अकरम, वकार यूनिस, एजाज अहमद, मोइन खान जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि ये कभी न कभी फिक्सिंग रैकेट का हिस्सा रहे।
इस बीच मोइन खान ने जियो टीवी से कहा कि वह यह जानकार हैरान हैं कि किसी ऐसे व्यक्ति ने उनका नाम लिया जिसे वह जानते भी नहीं हैं। (भाषा)