सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूरे साल के अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 90.25 की शानदार औसत से रन बनाए जबकि गेंदबाजी में जहीर खान ने बाजी मारी।
गंभीर ने युवराजसिंह और सचिन तेंडुलकर को पछाड़ते हुए दो मैचों में 361 रन बनाए। युवराज ने 70.66 की औसत से 212 और तेंडुलकर ने 52 की औसत से 156 रन जोड़े।
गेंदबाजी में जहीर के बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। जहीर ने 21 की औसत से आठ विकेट लिये जबकि इशांत ने तीन विकेट चटकाए। युवराज को चार विकेट मिले।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों में एंड्रयू स्ट्रास ने 84 की औसत से 252 रन जोड़े। कप्तान केविन पीटरसन दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 49.66 की औसत से 149 रन बनाए।
गेंदबाजों में एंड्रयू फ्लिंटाफ ने सबसे उम्दा औसत से सात विकेट लिए। ग्रीम स्वान को आठ और मोंटी पनेसर को छह विकेट मिले जो औसत के मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।