ग्रेग ब्लेवेट का क्रिकेट से संन्यास

रविवार, 3 जून 2007 (12:17 IST)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्रेग ब्लेवेट ने टेलीविजन कमेंटेटर के अपने कॅरियर पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

ब्लेवेट हाल के बरसों में खिलाड़ी और कमेंटेटर दोनों की भूमिका बखूबी निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुई घटनाओं ने उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने को मजबूर कर दिया है।

उन्होंने पिछले साल दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम में खुद को शामिल नहीं किए जाने पर चयनकर्ताओं को जोकर बताया था।

ब्लेवेट ने 15 टेस्ट अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

35 साल के ब्लेवेट ने 1995 और 2000 के बीच 46 टेस्ट खेलते हुए 34 के औसत से 2552 रन बनाए। मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले ब्लेवेट ने 14 टेस्ट विकेट भी हासिल किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें