जिस दिन फैसला हुआ, उसी दिन पिता बने सलमान

बुधवार, 2 नवंबर 2011 (12:17 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को पिता बनने की खुशी मिली ही थी कि कुछ देर बाद ही लंदन की अदालत ने उन्हें मैच फिक्सिंग का दोषी करार दिया।

जिस वक्त लंदन की अदालत ने सलमान बट्ट के खिलाफ फैसला सुनाया, उससे चंद मिनट पहले ही सलमान पिता बने थे। सलमान बट्ट की पत्नी ने उनके दूसरे बेटे को जन्म दिया। बट्ट की एक बेटी भी है।

बट्ट के पिता जुल्फिकर ने कहा "मेरे बेटे सलमान को फैसला आने से आधे घंटे पहले बेटा हुआ। हम इस बात से बहुत दुखी हैं कि सलमान को दोषी करार दिया गया है। हमें अल्लाह पर भरोसा है कि वह सलमान को इस मुश्किल समय से बाहर निकालेंगे।"

पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ को लंदन की अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा। फिलहाल दोनों क्रिकेटर जमानत पर हैं। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें