तिरंगा केक मामले में सचिन को क्लीन चिट

रविवार, 3 जून 2007 (11:58 IST)
विश्व कप क्रिकेट के दौरान जमैका में तिरंगे के प्रतिरूप केक काटे जाने को लेकर यहाँ सेंधवा की एक अदालत में प्रस्तुत परिवाद पत्र के तारतम्य में पुलिस द्वारा सौंपे गए जाँच प्रतिवेदन में सचिन तेंडुलकर को क्लीन चिट दे दी गई है।

सेंधवा पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) की अदालत में शनिवार को प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से बताया है कि परिवादी द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई सामग्री में साक्ष्य का अभाव होने से तेंडुलकर के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई अपराध नहीं बनता।

प्रतिवेदन में पुलिस ने दलीलें दी कि फरियादी व्दारा उपलब्ध कराई गई सामग्री में तिरंगे के प्रतिरूप केक का आकार-अनुपात, रंग तथा मध्य में चक्र की तीलियों की संख्या भारतीय ध्वज (तिरंगे) से मेल नही खाती साथ ही सचिन केक काटने की प्रक्रिया संपादित करते नही दिखाई पड़ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवादी तथा उसके सहयोगी के बयान ले लिए गए हैं तथा तेंडुलकर को बयान हेतु तलब किए जाने पर न तो वह स्वयं उपस्थित हुए और न ही उनकी ओर से कोई जवाब आया।

न्यायालय में परिवादी हितेष शेठ के शेष बयानों के लिए उनके अभिभाषक द्वारा समय चाहे जाने पर अदालत ने इस मामले की आगामी तारीख 18 अगस्त मुकर्रर की है।

विश्व कप के दौरान जमैका में एक पार्टी में 10 मार्च को सचिन तेंडुलकर द्वारा तिरंगे के प्रतिरूप केक काटे जाने की खबरें आने के बाद सेंधवा के व्यवसायी हितेष शेठ ने 11 अप्रैल को अदालत में परिवाद पेश किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें