दूसरे दिन भी खेल में विलंब

सोमवार, 18 जनवरी 2010 (10:27 IST)
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल धुँध और खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया।

कल पहले दिन का खेल भी धुँध और खराब रोशनी के कारण निर्धारित समय से करीब 90 मिनट देर से शुरू हो पाया था और निर्धारित समय से पहले ही समाप्त कर देना पड़ा था, उस समय भारत का स्कोर आठ विकेट पर 213 रन था।

कल का खेल समाप्त होने के समय सचिन तेंडुलकर 76 रन बनाकर और ईशांत शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें