भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने वसीम जाफर के साथ दूसरे विकेट लिए शतकीय भागीदारी कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन द्रविड़ ने जाफर के साथ अपने कॅरियर की 65 शतकीय साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के नाम था जो 64 शतकीय भागीदारियों का हिस्सा थे।
इस पारी के साथ द्रविड़ (नाबाद 88) ने टेस्ट क्रिकेट में 48वाँ और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अर्धशतक पूरा किया। विदेशी सरजमीं पर यह द्रविड़ का 27वाँ अर्धशतक है। द्रविड़ ने इससे इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेट जैफ बायकॉट की बराबरी की।
विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम है, जिन्होंने 31 बार यह कारनामा किया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (28) का नंबर है।
कप्तान के रूप में द्रविड़ के नाम दस अर्धशतक हैं। इससे पहले सुनील गावसकर (14), सौरव गांगुली (13) और मंसूर अली खान पटौदी कप्तान रहते हुए भारत के लिए दस या उससे अधिक अर्धशतक बना चुके हैं।