धोनी को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बने हसी

सोमवार, 1 फ़रवरी 2010 (15:17 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल हसी ने सोमवार को जारी आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारतीय कप्तान को नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज के सिंहासन से हटा दिया है।

रविवार को पर्थ में अंतिम एकदिवसीय में 46 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हसी के धोनी से तीन अधिक 825 अंक हैं। धोनी ने भी हाल में बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था।

बांग्लादेश त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेने वाले सचिन तेंडुलकर (सातवें) और वीरेंद्र सहवाग (नौवें) शीर्ष 10 में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं।

युवराज सिंह (12वें), गौतम गंभीर (19वें) और सुरेश रैना (20वें) को शीर्ष 20 में जगह मिली है। गेंदबाजों में आफ स्पिनर हरभजन सिंह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वह छठे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज जहीर खान 21वें पायदान पर हैं।

इस बीच भारत एकदिवसीय टीम रैंकिंग में 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। वह ऑस्ट्रेलिया से 12 अंक पीछे है, जिसने पाकिस्तान को कल संपन्न श्रृंखला में 5-0 से हराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें