नाइट राइडर्स और चार्जर्स को जीत की तलाश

रविवार, 10 अप्रैल 2011 (18:39 IST)
WD
अपने पहले मैचों में शिकस्त का सामना करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स की टीमें सोमवार को यहाँ ईडन गार्डन्स पर आमने सामने होंगी तो दोनों की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में पहली जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी।

सौरव गांगुली के बिना नाइट राइडर्स का यह अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच होगा। भारत के इस पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी में किसी ने बोली नहीं लगाई थी।

नाइट राइडर्स और चार्जर्स दोनों नए कप्तानों के साथ उतरी हैं और दोनों को ही शुरुआती मैचों में क्रमश: चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। नाइट राइडर्स की कमान आईपीएल चार में गौतम गंभीर संभाल रहे हैं जबकि चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा हैं।

नाइट राइडर्स ने गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के करीब पहुँचने के बाद मैच गँवा दिया था जबकि आईपीएल दो के चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स को एकतरफा मुकाबले में आईपीएल एक चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

पहले मैच में कप्तान गौतम गंभीर की छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी आलोचना हुई जबकि टीम ने तीन कैच छोड़े और उसके तीन बल्लेबाज स्टंप और दो रन आउट हुए, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई।

इसके बावजूद टीम को अंतिम आठ गेंद में जीत के लिए नौ रन की दरकार थी लेकिन वह दो रन से हार गई। टीम की नजरें अब इस बार से उबरकर जीत की राह पर लौटने पर टिकी हैं।

टीम के पास गंभीर और यूसुफ पठान के रूप में दो आक्रामक बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के रूप में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं।

नाइट राइडर्स के पास इसके अलावा मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला और सरबजीत लाड्डा जैसे युवा प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं और गंभीर की जिम्मेदारी टीम को एकजुट करना है।

दूसरी तरफ चार्जर्स की नजरें भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मनोबल गिराने वाली हार से उबरने पर टिकी होंगी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की अगुआई वाली यह टीम रॉयल्स के खिलाफ हर विभाग में विफल रही।

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और भारतीय स्पिनरों प्रज्ञान ओझा तथा अमित मिश्रा की मौजूदगी में कागजों पर चार्जर्स का आक्रमण काफी बेहतर लगता है। राजस्थान के खिलाफ हालाँकि केवल स्टेन ही उम्मीदों पर खरे उतर सके जबकि अन्य गेंदबाजों ने निराश किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें