पाकिस्तान दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कम टेस्ट मैच और अधिक वनडे खेलेगा जिससे कि टीमें फरवरी में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर सकें।
दोनों देशों के बोर्ड के बीच समझौते के बाद टीमें अब तीन की जगह दो टेस्ट मैच खेलेंगी। इसके अलावा छह एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 मैच भी खेले जाएँगे।
दौरे की शुरूआत आकलैंड में 26, 28 और 30 दिसंबर को ट्वेंटी-20 मैचों के साथ होगी। इसके बाद 7 से 11 जनवरी को हैमिल्टन जबकि 15 से 19 जनवरी तक वेलिंगटन में टेस्ट खेले जाएँगे।
एकदिवसीय मैचों का आयोजन 22, 26 और 29 जनवरी के अलावा एक, तीन और पाँच फरवरी को होगा। (भाषा)