पर्थ की हार के लिए मैं जिम्मेदार:पोंटिंग

बुधवार, 24 दिसंबर 2008 (18:18 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के हाथों छह विकेट से मिली हार के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट चार विकेट पर रिकॉर्ड 414 रन बनाकर जीता था। पोंटिंग ने इस हार का ठीकरा पर्थ की पिच और तेज गेंदबाज ब्रेट ली की असफलता पर फोड़ा था, लेकिन अब उन्होंने खुद को इसका जिम्मेदार बताया है।

पोंटिंग ने 'द ऑस्ट्रेलियन' में लिखे अपने कॉलम में कहा कि मैं खुद ही इस हार से काफी निराश हूँ। बतौर कप्तान मुझे पता है कि अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए मैं ही जिम्मेदार हूँ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम से हमेशा लोगों की आशाएँ जुड़ी होती हैं और हम हमेशा शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते रहें हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।

पोंटिंग ने कहा कि हमें मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आराम से हरा दिया। मैं इस हार से आहत हूँ। मैं इस की जिम्मेदारी अपने सिर लेता हूँ। अब हमें एडिलेड में बॉक्सिंग-डे पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट में न केवल गेंदबाजों को बल्कि वरिष्ठ बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे, मैथ्यू हैडन और माइकल हसी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

हैडन के प्रदर्शन के बार में पूछने पर पोंटिंग ने कहा कि ये सही है कि हैडन अभी असफल चल रहें हैं, लेकिन वह एक महान बल्लेबाज हैं। हम दूसरे टेस्ट में उनसे रन की उम्मीद कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें