पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया

सोमवार, 5 सितम्बर 2011 (16:48 IST)
मोहम्मद हफीज के हरफनमौला प्रदर्शन (119 और 38 रन, चार विकेट) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे एजाज़ चीमा (मैच में आठ विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को सिरीज के एकमात्र टेस्ट में सात विकेट से परास्त कर दिया। हफीज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी को सस्ते में समेट कर जीत की इबारत तो मैच के चौथे दिन ही लिख दी थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज तंतेदा ताइबू ने अर्धशतक लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना किया। ताइबू ने 58 रन बनाए।

जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 141 रनों पर खत्म हुई और पाकिस्तान को जीत के लिए 88 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा-

जिम्बाब्वे 412 और 141

पाकिस्तान 466 औ 88/3

वेबदुनिया पर पढ़ें