पाक टीम के चयन को लेकर कशमकश

बुधवार, 1 जुलाई 2009 (16:21 IST)
मोहम्मद यूसुफ और अब्दुल रज्जाक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) छोड़कर देश की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध होने के बाद पाकिस्तान के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है।

चयनकर्ताओं के पास अब विकल्प ज्यादा हो गए हैं और वे श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की टीम चुनने को लेकर पसोपेश में हैं।

एक सूत्र ने बताया यूसुफ और रज्जाक की वापसी के बाद चयनकर्ता समझ नहीं पा रहे हैं कि वे क्या करें। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को चुना जाता है तो पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर गाज गिरेगी।

सूत्र के मुताबिक हालाँकि टीम संयोजन में कुछ बदलाव करके मलिक के लिए जगह बचाई जा सकती है लेकिन कप्तान यूनिस खान पहले टेस्ट में सलमान बट और खुर्रम मंजूर की विशेषज्ञ सलामी जोड़ी को ही उतारना चाहते हैं।

सूत्र ने बताया कि 79 मैचों का अनुभव रखने वाले यूसुफ को टेस्ट टीम में जगह मिलने की पूरी सम्भावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें