पूर्व क्रिकेटरों के साथ नंबर वन का जश्न

गुरुवार, 18 अगस्त 2011 (15:47 IST)
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड एशेज के नायक एंड्रयू फ्लिंटॉफ सहित पूर्व क्रिकेटरों को आईसीसी रैंकिंग में चोटी पर पहुंचने के जश्न में आयोजित समारोह में आमंत्रित करेगा। यह समारोह भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन आयोजित किया जाएगा।

‘द डेली मेल ’ की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड उन खिलाड़ियों को आमंत्रित करेगा जिन्होंने इंग्लैंड को इस मुकाम पर पहुंचाने में अपना योगदान दिया। जहां तक आमंत्रित क्रिकेटरों की सूची तैयार करने का सवाल है तो ईसीबी 2007 से अब तक खेलने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित करेगा।

एंडी फ्लावर के कोच बनने के बाद से कुल 23 क्रिकेटरों ने टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें चौथे टेस्ट की टीम में शामिल 13 क्रिकेटर भी है। फ्लावर पहले पीटर मूर्स के सहायक कोच थे। उन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद मुख्य कोच का पद संभाला था।

इस समारोह में पॉल कॉलिंगवुड, फ्लिंटॉफ, स्टीव हार्मिसन, मोंटी पनेसर और रेयान साडबॉटम के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा इस बीच टीम का हिस्सा नहीं रहे पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को आमंत्रित किए जाने की संभावना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें