वेस्टइंडीज के हरफनमौला किरोन पोलार्ड ने कहा है कि वह आगामी चैम्पियंस लीग में मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं।
पोलार्ड ने कहा कि मुझे जिस क्रम पर भी खेलने को कहा जाएगा, मैं खेलूँगा। मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ।
आईपीएल के तीसरे सत्र में त्रिनिदाद के इस बल्लेबाज ने सातवें या आठवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों में 124 गेंद में 213 रन बनाए। उसने 12 छक्के और 19 चौके जड़े। मुंबई इंडियंस फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी।
चैम्पियंस लीग की तैयारी में जुटे पोलार्ड ने आँख की चोट के बारे में कहा कि उन्होंने डॉक्टर से मिलने का समय लिया है।
उन्होंने कहा कि मैं कल डाक्टर से मिलूँगा। मुझे यकीन है कि मैं चैम्पियंस लीग तक फिट हो जाऊँगा। अब सूजन नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी टीम बेहतरीन है। शिखर धवन और सौरभ तिवारी के रूप में अच्छे युवा बल्लेबाज है। दक्षिण अफ्रीका में हम हालात से कितना तालमेल बिठा पाते हैं, सब उसी पर निर्भर करेगा। वहाँ उछाल भरे और सीम लेते विकेट हैं जो भारत से अलग हैं। (भाषा)