पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी टीम की जीत का श्रेय अपने देश में आतंकवादी हिंसा से जूझ रहे प्रशंसकों को दिया है।
यूनिस ने कहा कि हम जानते हैं कि यदि हम यह टूर्नामेंट जीत लेते हैं तो यह अपने देश की जनता को बहुत सुकून पहुँचेगा। यह विश्व कप ही हमारे लिए सब कुछ है। हम अपने देश पाकिस्तान में सभी तरह की लडाई लड रहे हैं और इस लड़ाई के बारे में हर कोई जानता है। यदि हम यह कप जीत लेते हैं तो इससे हमारे देश की जनता को बेहद खुशी होगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले वर्ष एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और इस वर्ष मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले में छह पुलिसकर्मी मारे गए थे जबकि मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ी जख्मी भी हो गए थे।
यूनिस और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को विशेष तौर पर बधाई दी, जिनके 34 गेंदों पर 51 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान चार विकेट के नुकसान पर 149 के स्कोर तक पहुँचा। इसके बाद अफरीदी ने चार ओवर में ।6 रन देकर दो विकेट लिए, जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम को लक्ष्य का पीछा करने में मुश्किल हुई और पाकिस्तान ने यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
हालाँकि स्मिथ ने इस बात से इंकार किया कि 1999 और 2007 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में हार जाने के बाद उनकी टीम 'कमजोर' पड़ गई है। उन्होंने कहा कि हर वक्त हम एक अहम मुकाबले में हार गए लेकिन हमने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया और मुझे अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गर्व है।
स्मिथ ने कहा कि अफरीदी बिल्कुल अगल किस्म के खिलाड़ी हैं। उनकी गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली। हम अपना रास्ता भटक गए और कभी पटरी पर नहीं लौट सके।