फिका को बायकाट का हक नहीं

रविवार, 3 जून 2007 (12:21 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल अपने देश में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का बायकाट करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर महासंघ (फिका) की चेतावनी को गीदड़ भभकी करार दिया है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने समाचारपत्र 'दि न्यूज' में प्रकाशित अपने बयान में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टूर्नामेंट है और फिका को इसमें व्यवधान डालने का कोई हक नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीमें भेजने का फैसला आईसीसी के सदस्य देश करते हैं। परिषद के सभी सदस्य इसमें टीम भेजने के लिए बाध्य हैं। फिका किसी भी खिलाड़ी को इसका बायकाट करने के लिए नहीं कह सकता।

पीसीबी के अधिकारी ने कहा फिका को यह समझ लेना चाहिए कि अब आईसीसी में श्वेतों का एकाधिकार नहीं रहा। शक्ति संतुलन बदल चुका है और हर किसी को नई स्थिति को स्वीकार करना चाहिए।

क्रिकेट की जड़ें अब एशियाई महाद्वीप में हैं। फिका ने आईसीसी में कथित कुप्रबंध के विरोध में अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बायकाट की चेतावनी दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें