फिक्स थी आईपीएल 2009 की नीलामी

गुरुवार, 26 अगस्त 2010 (21:56 IST)
वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से आज एक और नया विवाद जुड़ गया जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि खिलाड़ियों की 2009 की नीलामी फिक्स थी।

सीएनएन आईबीएन के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन और आईपीएल के निलंबित अध्यक्ष ललित मोदी चेन्नई फ्रेंचाइजी को विशिष्ट खिलाड़ी दिलाने में शामिल हो सकते हैं।

चेन्नई टीम की फ्रेंचाइजी कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने हालाँकि किसी तरह के गलत काम से इंकार किया है और कहा है कि यह चेन्नई सुपरकिंग्स और इंडिया सीमेंट्स की छवि को खराब करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास है।

रिपोर्ट में मोदी और श्रीनिवासन के बीच के ई-मेल का हवाला दिया गया है जिसमें 2009 में हुई नीलामी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया गया है क्योंकि पता चला है कि श्रीनिवासन ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बोली अपने पक्ष में फिक्स करने का प्रयास किया था।

चेनल ने कथित तौर पर मोदी के श्रीनिवासन को लिखे पत्र के हवाले से कहा कि सोहेल तनवीर का अनुबंध रद्द नहीं करने और फ्लिंटॉफ को नहीं लेने के लिए उनको मनाना बुरे सपने की तरह था। वार्न हाथ से निकल गए थे। लेकिन हम अपनी रणनीति से कामयाब रहे। इसलिए उनके पास 18 लाख 75 हजार डॉलर हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें