बांग्लादेश के खिलाफ हमारी नजर:जयवर्द्धने

गुरुवार, 25 दिसंबर 2008 (21:19 IST)
श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्द्धने ने अपने खिलाड़ियों से आज कहा कि वे पाकिस्तान दौरे को लेकर चिंता छोड़कर बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को यहाँ शुरू होने वाली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला पर अपना ध्यान लगाएँ।

भारत के अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरा करने से इनकार के बाद श्रीलंका टीम को वहाँ जाना है, लेकिन अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व वाली श्रीलंका क्रिकेट की अंतरिम समिति को भंग किए जाने के बाद यह दौरा अनिश्चितता में फँस गया है।

श्रीलंका के खेलमंत्री गामिनी लोकुगे ने कहा है कि इस दौरे समेत रणतुंगा के हाल में किए सभी फैसलों की समीक्षा की जाएगी। जयवर्द्धने ने कहा कि मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है, लेकिन मैंने अपने खिलाड़ियों से मौजूदा श्रृंखला पर ध्यान देने के लिए कहा है।

श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान दौरे के बारे में हमारी सरकार जो भी फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे, मगर फिलहाल हमें बांग्लादेश में क्रिकेट खेलना है और हम इसके बारे में ही सोच रहे हैं। 31 साल के जयवर्द्धने ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या वह पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

पाकिस्तान ने इस साल कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों को उम्मीद है कि वे श्रीलंका को पाक दौरे के लिए मनाने में कामयाब होंगे।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी तक चटगाँमें खेला जाएगा। इसके बाद श्रीलंका को 1-0 से 16 जनवरी तक त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे की होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें