बाक्सिंग-डे टेस्ट में क्रेजा की जगह हौरिट्ज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में ऑफ स्पिनर जैसन क्रेजा की जगह नाथन हौरिट्ज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

घुटने की चोट से जूझ रहे स्टार हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स टीम में हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि साइमंड्स मध्यम तेज गेंदबाजी नहीं करेंगे, लेकिन स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उन्होंने क्रेजा को बाहर करने के फैसले को कठिन बताया, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहली श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिए थे। पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि हौरिट्ज दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा हम सभी उसे अच्छा खेलते देखना चाहते हैं। उनके आने से बाकी गेंदबाजों पर दबाव कुछ कम हो जाएगा।

उन्होंने साइमंड्स के फिट होने पर भी प्रसन्नता जताई। पोंटिंग ने कहा पिछले तीन चार दिन में वह तेजी से ठीक हुआ है। अब वह बेहतर महसूस कर रहा उन्होंने कहा कि उपकप्तान माइकल क्लार्क और साइमंड्स स्पिन गेंदबाजी में हौरिट्ज की मदद करेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें : ऑस्ट्रेलिया - रिकी पोंटिंग (कप्तान), मैथ्यू हैडन, साइमन कैटिच, माइकल क्लार्क, माइक हसी, एंड्रयू साइमंड्स, ब्राड हैडिन, ब्रेट ली, मिशेल जानसन, पीटर सिडल, नाथन हौरिट्ज।

दक्षिण अफ्रीका : ग्रीम स्मिथ (कप्तान), हाशिम अमला, मार्क बाउचर, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, पॉल हैरिस, जैक्स कैलिस, नील मैकेंजी, मोर्नी मोर्केल, मखाया एनटिनी और डेल स्टीन।

वेबदुनिया पर पढ़ें