अजय जडेजा और विनोद कांबली समेत कई दिग्गज खिलाड़ी एसोसिएशन ऑफ बिहार क्रिकेट (एबीसी) की ओर से 17 से 19 जनवरी तक यहाँ आयोजित फ्रंट लाइन एयर सेल ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएँगे।
एबीसी के अध्यक्ष कीर्ति आजाद और उपाध्यक्ष मनोज तिवारी मृदुल ने कहा कि इस प्रतियोगिता से जमा होने वाली रकम का इस्तेमाल कोसी बाढ पीडितों की सहायता के लिए किया जाएगा।
पूर्व अंतरराष्ट्रीयक्रिकेटर आजाद ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल छह टीमें भाग लेंगी। इनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से लैस बिहार से बाहर की दो टीमें भी शामिल होंगी।
उन्होंने कहा कि जडेजा और कांबली ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है। वह प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रुद्र प्रतापसिंह और सुरेश रैना से भी संपर्क करेंगे।
एबीसी अध्यक्ष ने बताया कि विजेता टीम को दो लाख तथा उपविजेता को एक लाख रुपए के इनाम के अलावा चाँदी की ट्रॉफी भी दी जाएगी।