बेली और स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

रविवार, 3 फ़रवरी 2013 (18:46 IST)
FILE
जार्ज बेली के अपने करियर के पहले शतक के बाद मिशेल स्टार्क (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां वाका मैदान में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 54 रन से हराया।

वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट 98 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद बेली ने नाबाद 125 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 266 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज तीन विकेट पर 159 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन स्टार्क (32 रन देकर पांच विकेट) ने बाद में शानदार गेंदबाजी की जिससे कैरेबियाई टीम 39वें ओवर में 212 रन पर सिमट गई। इससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली।

स्टार्क ने वेस्टइंडीज के पहले तीन विकेट एलबीडब्ल्यू आउट किए। इससे वेस्टइंडीज की टीम 33 रन पर तीन विकेट खोकर जूझ रही थी। इसके बाद कीरेन पावेल (83) और ड्वेन ब्रावो (45) ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

लेकिन शुक्रवार को 20 रन देकर पांच विकेट झटककर वेस्टइंडीज को शुरुआती मैच में 70 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा करने वाले स्टार्क ने दो बड़े झटके दिए।

स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल (63 रन देकर चार विकेट) ने ब्रावो को 45 रन पर विकेट के पीछे आउट कराकर पावेल के साथ उनकी 126 रन की भागीदारी का अंत किया।

स्टार्क ने लगातार गेंदों पर पावेल और डेवन थामस (शून्य) को आउट कर लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें