बेहतर कोच चाहते हैं अकरम

रविवार, 3 जून 2007 (12:19 IST)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन पर चिंता जताते हुए माना है कि टीम को जल्द से जल्द एक बेहतर कोच की तलाश है।

अकरम के अनुसार पाकिस्तानी टीम को जल्द से जल्द एक बेहतर कोच की आवश्यकता है, जो खिलाड़ियों को अनुशासित तरीके से प्रशिक्षित कर सके।

अकरम ने अपना यह वक्तव्य हाल ही में शाहिद अफ्रीदी के उस वक्तव्य के विरोध में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को कोच की आवश्यकता नहीं है।

अकरम के अनुसार हम युवा, ऊर्जावान और प्रशिक्षित कोच की तलाश में हैं। हमारे पास ऐसे कई नाम दिमाग हैं, जो इस कार्यभार को बखूबी तरीके से निभा रहे हैं, पर हम इनमें से सर्वश्रेष्ठ को अपनी टीम के प्रशिक्षण के लिए चयनित करना चाहते हैं।

विश्वकप की समाप्ति और बॉब वूल्मर की मृत्यु के बाद से अभी तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कोई भी अधिकारिक कोच निर्धारित नहीं हुआ है। फिलहाल टीम प्रबंधक तलट अली पाकिस्तानी टीम के अस्थायी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें