बोथा अफ्रीकी टी-20 टीम के कप्तान

रविवार, 22 अगस्त 2010 (09:07 IST)
ऑफ स्पिनर जोहान बोथा को दक्षिण अफ्रीका का नया ट्वेंटी-20 कप्तान बनाया गया जो ग्रीम स्मिथ की जगह लेंगे। स्मिथ ने इसी हफ्ते पद छोड़ दिया था।

बोथा इस साल जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ट्वेंटी20 मैचों के दौरान कमान संभालेंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि इस 28 वर्षीय स्पिनर को सर्वसम्मति से चुना गया और एकदिवसीय प्रारूप में स्मिथ की जगह लेने वाले कप्तान की घोषणा बाद में की जाएगी।

सीएसए ने कहा कि अगले साल उपमहाद्वीप में होने वाले आईसीसी विश्व कप तक स्मिथ की एकदिवसीय कप्तानी बरकरार रहेगी।

बोथा ने कहा कि वह आने वाली चुनौती को लेकर काफी उत्साहित हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें