भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी

रविवार, 29 अगस्त 2010 (11:16 IST)
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की टीम शनिवार को दाम्बुला में श्रीलंका के हाथों त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल गँवाने के बाद रविवार सुबह स्वदेश लौट आई। धोनी के अलावा सभी खिलाड़ी अपने शहर रवाना हो गए।

इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान धोनी के आईपीएल टीम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने की उम्मीद है, जिसमें श्रीलंकाई स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन को 800 टेस्ट विकेट हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने के लिए सम्मानित किया जाएगामुरलीधरन ने हाल में गाले में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सोमवार को शहर में होने वाला यह कार्यक्रम सुपर किंग्स टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चैम्पियंस लीग टी-20 के लिए शुभकामनाएँ देने वाला समारोह भी होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें