भारत-पाकिस्तान टेस्ट सिरीज के प्रसारण को लेकर निम्बस के साथ दूरदर्शन की कोई बात नहीं बनने के बाद केन्द्र सरकार को खुद बीच में आना पड़ा है।
केन्द्र ने एक अधिसूचना जारी कर निम्बस से कहा है कि वह टेस्ट सिरीज के प्रसारण को दूरदर्शन के साथ आवश्यक रूप से बाँटे।
सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम इस मुद्दे पर निम्बस से बात करना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया।
इससे लग रहा था कि वह हमारी बात सुनने से ज्यादा इच्छुक उसे ज्यादा समय तक टालने में हैं। हमने केन्द्र को इस बारे में बता दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज अगले सप्ताह से शुरू होने वाली है।