मियाँदाद ने पाक टीम को दी नसीहत

मंगलवार, 30 जून 2009 (22:50 IST)
पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने पाकिस्तान को आगाह किया कि ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने के बावजूद यूनिस खान की अगुआई वाली टीम को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में कड़ी चुनौती मिलेगी।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कोच मियाँदाद ने कहा ट्वेंटी 20 विश्व कप जीतने के बाद पाक खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। टीम को श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए ट्वेंटी-20 विश्व कप से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

मियाँदाद ने खिलाड़ी और कोच के तौर पर श्रीलंका दौरे के अनुभवों के आधार पर कहा श्रीलंका में पाकिस्तान टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा श्रीलंका को उसी की धरती पर हराना आसान नहीं है और उनके पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं।

पूर्व खिलाड़ी और कोच ने कहा वैसे हमने अतीत में वहाँ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन तब श्रीलंका के पास केवल मुथैया मुरलीधरन थे, अब अजंथा मेंडिस के रूप में एक और अच्छा गेंदबाज है।

मियाँदाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक (क्रिकेट) हैं। उन्होंने कहा टीम को अब जल्दी से टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों के हिसाब से ढलना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें