मोर्कल को शुरुआती सफलता की आस

रविवार, 31 जनवरी 2010 (15:32 IST)
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने आशा जताई है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में वह विकेट अनुकूल नहीं होने के बावजूद भी शुरू में सफलता हासिल करके भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी को झकझोरने में सफल रहेंगे।

मोर्कल ने कहा कि भारतीय पिचों में दक्षिण अफ्रीका जैसा ही उछाल नहीं मिलेगा। हमें गेंद का अच्छा इस्तेमाल करना होगा। भारतीय गेंदबाज वहाँ की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। यदि आप न‍ई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं करते हो तो फिर आपको रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

मोर्कल ने कहा कि वह नई गेंद की चुनौती संभालने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें लगता है कि भारतीय पिचों से उन्हें और उनके जोड़ीदार डेल स्टेन को अधिक मदद मिलने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें पिछले दौरे की तरह तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचें मिलने की उम्मीद नहीं है जब हमने भारत को अहमदाबाद में 76 रन पर ढेर कर दिया था। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें