यूनिस खान की वापसी मुश्किल

मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (17:46 IST)
FILE
यूनिस खान को पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि इंग्लैंड में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इस हफ्ते घोषित होने वाली टीम में उनके जगह बनाने की उनकी संभावना काफी कम है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्‍ट और एकदिवसीय कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच हुई बैठक में यूनिस पर कोई फैसला नहीं किया जा सका।

पीसीबी सूत्र ने कहा संकेत है कि बट्‍ट अब भी इस बात से खुश नहीं हैं कि यूनिस ने अपने खिलाफ प्रतिबंध मामले को खत्म करने के लिए उनसे सीधे संपर्क करके आग्रह नहीं किया।

उन्होंने कहा जहाँ तक यूनिस के चयन का सवाल है तो बैठक में इस पर कोई नतीजा नहीं निकला। बट्‍ट का मानना है कि अब भी उसके साथ फार्म, फिटनेस और अनुशासनात्मक मुद्दे जुड़े हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें