पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) यूनुस खान को कथित अनुशासनहीनता के आरोप में नया कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है, लेकिन पूर्व कप्तान के वकीलों का कहना है कि ऐसी कोई कार्रवाई ‘आपराधिक’ होगी।
पीसीबी द्वारा लगाई गई बेमियादी बंदिश के खिलाफ यूनुस के वकील रहे अहमद कय्यूम ने कहा कि यदि बोर्ड उनके मुवक्किल को ताजा नोटिस जारी करता है तो यह अपराध होगा।
उन्होंने कहा कि यूनुस को नया नोटिस जारी करना संविधान की धारा 13 का उल्लंघन होगा, क्योंकि किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए दो बार सजा नहीं सुनाई जा सकती। यूनुस इंग्लैंड से लौटने के बाद मीडिया से कन्नी काट रहे हैं। उन पर लगा प्रतिबंध तो हट गया है, लेकिन पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन नहीं किया था। (भाषा)