श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की खिंचाई करते हुए कहा है कि बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग को अधिक तवज्जो देकर भारतीय टीम के प्रदर्शन को प्रभावित किया है।
रणातुंगा ने कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल के कारण टीम के राष्ट्रीय हितों को अनदेखा किया है और इसी वजह से भारतीय टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के दूसरे दौर में ही बाहर हो गई।
रणातुंगा से पहले भारतीय टीम के कोच गैरी क्रर्स्टन भी कह चुके हैं कि आईपीएल के अतिव्यस्त कार्यक्रम और इसके दौरान लगी चोट से भारतीय खिलाड़ी ट्वेंटी-20 विश्व कप में आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए।
रणातुंगा ने कहा कि मुझे हैरत इस बात पर है कि बीसीसीआई ने निजी लीग (आईपीएल) के कारण राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन और टीम की फिटनेस से समझौता किया।