रैंकिंग में सहवाग का दूसरा स्थान बरकरार

रविवार, 22 अगस्त 2010 (18:57 IST)
FILE
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में अब भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा बल्लेबाजी तालिका में शीर्ष पर जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क तीसरे नंबर पर हैं। भारत से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (चौथे), वीवीएस लक्ष्मण (12वें) और गौतम गंभीर (13वें स्थान) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं।

गेंदबाजी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। ओवल में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आमेर 14 पायदान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान भी एक पायदान आगे बढ़े हैं और उन्होंने फिर से दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। स्वान ने मैच में 118 रन देकर सात विकेट लिए थे।

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, उमर अकमल और अजहर अली तथा इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और मैट प्रायर की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

इस मैच में 56 और 33 रन की पारियाँ खेलने वाले यूसुफ दो पायदान उपर 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उमर छह स्थान ऊपर 41वें और अजहर 28 पायदान की छलांग लगाकर 55वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

इस बीच इंग्लैंड की चार विकेट की हार से उसके आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से आगे बढ़ने की संभावना समाप्त हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें