लंकाशायर से खेल सकते हैं यूनुस

शुक्रवार, 13 मार्च 2009 (13:50 IST)
मुसीबतों की मारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान यूनुस खान इन गर्मियों में इंग्लिश काउंटी लंकाशायर की ओर से मैनचेस्टर में खेल सकते हैं।

'द न्यूज' ने यूनुस के हवाले से कहा कि काउंटी चैंपियनशिप में खेलने को लेकर मेरी बातचीत चल रही है और अगले कुछ हफ्तों में इस पर फैसला होने की संभावना है।

मध्यक्रम के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने कहा कि वे हमेशा से ही लंकाशायर की ओर से खेलना चाहते थे क्योंकि पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

31 वर्षीय यूनुस ने कहा कि मैं अकरम की पूर्व काउंटी की ओर से ओल्ड ट्रेफर्ड में खेलना चाहूँगा, लेकिन यह सब हमारी बातचीत के परिणाम पर निर्भर करता है।

यूनुस कुछ समय के लिए नॉटिंघमशायर से भी जुडे़ रहे और यॉर्कशायर की ओर से खेलने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और धुरंधर बल्लेबाज युवराजसिंह यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि नॉटिंघमशायर के साथ भी मेरी बातचीत चल रही है। मेरा एजेंट इस काम में लगा हुआ है और निकट भविष्य में इस पर फैसला हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें